“मैडम चेन्नई में एक बम हमला हुआ है."
सोनिया: इज़ ही अलाइव?
सोनिया पर बदहवासी का दौरा पड़ा. 10 जनपद ने पहली बार सोनिया को चीख़ कर विलाप करते सुना. वो इतनी ज़ोर से रो रही थीं कि बाहर के गेस्ट रूम में धीरे-धीरे इकट्ठे हो रहे कांग्रेस नेताओं को वो आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही थी.
सोनिया: इज़ ही अलाइव?
सोनिया पर बदहवासी का दौरा पड़ा. 10 जनपद ने पहली बार सोनिया को चीख़ कर विलाप करते सुना. वो इतनी ज़ोर से रो रही थीं कि बाहर के गेस्ट रूम में धीरे-धीरे इकट्ठे हो रहे कांग्रेस नेताओं को वो आवाज़ साफ़ सुनाई दे रही थी.
सोनिया को अस्थमा का ज़बरदस्त अटैक पड़ा और वो क़रीब-क़रीब बेहोश हो गईं. प्रियंका उनकी दवा ढ़ूँढ़ रही थीं लेकिन वो उन्हें नहीं मिली. वो सोनिया को दिलासा देनी की कोशिश भी कर रही थीं लेकिन सोनिया पर उसका कोई असर नहीं पड़ रहा था.
इंदिरा गांधी की हत्या के कुछ घंटों के भीतर पीसी एलेक्ज़ेंडर ने AIIMS के गलियारे में सोनिया और राजीव को लड़ते हुए देखा था.
राजीव: पार्टी चाहती है कि मैं प्रधानमंत्री बनूँ.
सोनिया: नहीं,वो तुम्हें भी मार डालेंगे& #39;.
राजीव: मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. मैं वैसे भी मारा जाऊँगा.
राजीव: पार्टी चाहती है कि मैं प्रधानमंत्री बनूँ.
सोनिया: नहीं,वो तुम्हें भी मार डालेंगे& #39;.
राजीव: मेरे पास कोई विकल्प नहीं है. मैं वैसे भी मारा जाऊँगा.